Ruvunder Rubby shares benefits of being single:

पंजाबी सिंगर रुविंदर रुब्ब्य को उनके बिंदास गानों के लिए जाना जाता है। अपने सॉन्ग्स के अलावा वह किसी लड़की से बहुत प्यार करते है , लेकिन कुछ वक्त पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया। सिंगर रुविंदर रुब्ब्य को प्यार में धोखा मिलने से वो बहुत दुखी है और वो ये धोखा को कभी भूल नहीं सकते है वो कहते है की वो जिससे भी प्यार करते है उनसे हमेशा करेंगे उनका यह मानना है की वो जिससे प्यार किये उसने इनको धोखा दिया क्यों की उनका प्यार सचा नहीं था लेकिन रुविंदर जी का प्यार सचा और इसलिए धोखा मिलने के बाद भी वो उस लड़की से प्यार करते है जिन्होंने उनको धोखा दिया

ऐसे में अगर आपको यह लग रहा है कि दोखा मिलने के पर रुविंदर खुद को कैसे संभाल पायेंगे , तो चिंता ना करें। वह सिंगल खुश तो नहीं हैं लेकिन वो ब्रेकअप के फायदे भी बता रहे हैं।
दरअसल रुविंदर ने UBC24.News के साथ बात करते दौरान कहा की, सिंगल होने का फायदा हैं । ‘सिंगल होने की अच्छी बात यह है कि आप वक्त पर सो पाते हैं’। वक्त पर सोने से आपकी सेहत अच्छी रहती है। अगर आप भी अकेला महसूस कर रहे हैं, तो दुखी होने की बजाए रुविंदर के बताए इस फायदे पर गौर करें। रुविंदर हाल ही में कुछ नए गाने “यारा वाले वार्के , वैलेंटाइन डे , लास्ट इंसिडेंट , दा लास्ट टेल्क गाने यूट्यूब में अपलोड किये है जिनको बहुत सरे लोगो ने देखा और पसंद किया हैं