सभी वर्गो को प्रसन्न करने वाला जनहितकारी बजट: लाभचंद बाफना

by Umesh Paswan

पूर्व विधायक व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने देश के वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन जी द्वारा प्रस्तुत आम बजट को किचन से लेकर किसानों को राहत देने वाला बजट बताते हुए कहा कि इस बजट से आत्मनिर्भरता बढ़ेगी वही युवाओं को नौकरी देने के मामले में भी रोजगार खोलने का अवसर मिलेगा। वित्तमंत्री ने बेरोजगार युवकों के लिए बजट में 60 लाख नौकरी देने के लिए उपलब्ध कराए गये अवसर सहित किसानों को कृषि कार्य में उपयोग आने वाले सभी सामानों को सस्ता किया जाना किसानों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करना है, इससे हमारी कृषि की और भी उन्नति होगी। इसी तरह गरीब मजदुर व किसानों सहित हर वर्गो के लिए कपड़ा जूता चप्पल मोबाईल व चार्जर सहित विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप को सस्ता कर उन्हें राहत प्रदान किया गया है।
श्री बाफना ने आगे बजट पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के माध्यम से देश के समस्त राज्यों के लिए बिना ब्याज के उन्हें 1 लाख करोड़ का आर्थिक मदद देने का एलान कर पक्ष विपक्ष के लोगों को एक चश्में से देखा है। इसी तरह कर्मचारियों के पेंशन टेक्स में छूट देकर उन्हें राहत प्रदान की है, कर्ज में डूबी सहकारी समितियों के टेक्स में कमी लाकर उन्हें कर्ज से उबारने का कार्य किया है।
कारपोरेट शुल्क १८ से घटाकर +15 प्रतिशत किया जाना क्रिप्ट्रो में 30 प्रतिशत का टैक्स लगाकर छापेमारी में जप्त चल – अचल सम्पत्ति को सीधे सरकार के हवाले करने के फैसले से जहां एक ओर देश का खजाना भरने में सुविधा मिलेगी वही दिव्यांग के माता पिता को टैक्स में छूट, आंगनबाड़ी और भी खोले जाने सहित विदेशों से आने वाली मशीने सस्ती किये जाने से यह बजट सर्वजन हितकारी हो गया है।

Related Posts

Leave a Comment