▪️ चिटफंड कंपनी संचय इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड का फरार डायरेक्ट भुनेश्वर उडिसा से गिरफ्तार।
▪️ डायरेक्टर अरविन्द मिश्रा वर्ष 2017 से था फरार।
▪️ अधिक ब्याज का लालच देकर 13 निवेशको से 25 लाख से अधिक राशि जमा कराकर किया गया धोखाधडी।
▪️ पूर्व में भी आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए हो जाता था फरार।
▪️ आरोपी द्वारा धोखाधडी कर अर्जित लाभ से जीता था एसो अराम की जिन्दगी।
▪️ आरोपी का एक आलिशान बंगला व घर में है चार महंगे कार।
▪️ आरोपी के बैंक अकाउंट व अन्य संपत्तियों की जानकारी ली जा रही है ।
▪️ पूर्व में प्रकरण के एक आरोपी को किया जा चुका है गिरफ्तार।