रिसाली। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति फेस 6 मैत्री नगर रिसाली “में शिवलिंग ( महाकाल) पुर्ण पुनः प्राण प्रतिष्ठा हेतु गुरुवार को मन्दिर में स्थापित होने वाले नए शिवलिंग का जलाविधान हुआ।जिसमें 12 ज्योति लिंग,11 कुआँ,21 तालाब,16 नदियों के जल में शिवलिंग को पूजन के बाद 24 घण्टे रखा गया है। कार्यक्रम संयोजक सुब्बा नायडू ने बताया कि आज 4 फरवरी को सुबह 11 ,30 बजे अन्नाधिवास,वेद मंत्र का पाठ, दोपहर 3 बजे नगर शोभायात्रा सजया धिवास, आरती के बाद प्रसाद का वितरण होगा।5 फरवरी की सुबह 11 बजे गणेश पूजन, मूर्ति न्यास,प्राण प्रतिष्ठा, रुद्गाअअभिषेक, उत्तर पुनः पूजन,महासृगार,महाआरती के बाद दोपहर 2 बजे महाभंडारा का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 12 बजे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे। इस शिवलिग स्थापना व पूजन के कार्य मे प अशोक पाण्डे,चिन्ता मनी, शैलेष महाराज,रामू पाण्डे, भूपेंद्र त्रिपाठी, मनीष सुक्ला शामिल है।