खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से धारदार चाकू के साथ पकडा गया बदमाष। किसी बडी घटना को दे सकता था अंजाम पुलिस की तत्परता से टली बडी घटना

by Umesh Paswan


खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से धारदार चाकू के साथ पकडा गया बदमाष।
किसी बडी घटना को दे सकता था अंजाम पुलिस की तत्परता से टली बडी घटना।
आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज।
बदमाष के विरूद्ध खुर्सीपार थाने मे पूर्व मे कई मामले दर्ज है

ज्ञात हो कि दिनांक 03.02.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि जोन 03 षिव मंदिर के पास खुर्सीपार मे अवैघ रूप से एक व्यक्ति अपने कमर मे धारदार चाकू छिपाकर रखा है, कि सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी0एन0 मीणा, के मार्गदर्षन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय धु्रव एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई श्री विष्वास चंद्राकर के निर्देषन तथा थाना प्रभारी दुर्गेष शर्मा के नेतृत्व मे सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस तत्काल एक टीम उप निरीक्षक सतीष साहू हमराह जोन 03 षिव मंदिर के पास खुर्सीपार पहुचा जहां पर बदमाष पुलिस को देखकर लूकने छिपने लगा जिसे कडी मषक्कत से घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी मनीष सिंह पिता रणविजय सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी क्वाटर 109/के केएलसी एकता नगर जोन 02 खुर्सीपार के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेष किया जाता है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दुर्गेष शर्मा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक सतीष साहू आरक्षक राकेष अन्ना, चंदन सिंह, दीपक सिंह, की विषेष भूमिका रही

क्र0 थाना अपराध क्रमांक धारा नाम आरोपी
1 खुर्सीपार 39/2022 25 आर्म्स एक्ट मनीष सिंह पिता रणविजय सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी क्वाटर 109/के केएलसी एकता नगर जोन 02 खुर्सीपार

Related Posts

Leave a Comment