पाटन विधानसभा।दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग फोरलेन सड़क चौड़ीकरण होने के कारण अरसनारा पेट्रोल पंप के सामने स्थित हनुमान मंदिर सड़क सीमा रेखा में में आ गया है । भक्तजनों द्वारा नए मंदिर का निर्माण कराया गया है । यह मंदिर भक्तजनों के लिये आस्था का केंद्र है। यहाँ पर श्री हनुमान जी की पुरानी मंदिर है। जिसमें दो मंदिर हनुमान जी का एवं दोनों मंदिर के बीच मे माँ काली की प्रतिमा स्थापित है। आज 5 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम होगा।यह जानकारी अर्सनारा के सरपंच हरिशकर साहू ने दी।