आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र का विवाह रायपुर में कंग्रेस नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी विवाह में शामिल होगी।

by Umesh Paswan


कंग्रेस नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी विवाह में शामिल होगी
पाटन विधानसभा। पाटन विधानसभा के विधायक व छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बिट्टू बघेल का बिवाह आज 6 फरवरी को नया राजधनी स्थित होटल मायफायर में सम्पन होगा।जिसमें शामिल होने अखिल भारतीय कंग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी सहित अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ,कांग्रेस के पूर्व मन्त्री व नेता विवाह समारोह में शामिल होने राजधानी रायपुर आ रहे है।

Related Posts

Leave a Comment