रिसाली। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति फेस 6 मैत्री नगर वार्ड 28 रिसाली “में शिवलिंग ( महाकाल) की प्राण प्रतिष्ठा शनिवार को विधिविधान के पूजन के साथ ही सम्पन्न हुआ।जिसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों श्रद्धाजलुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम संयोजक सुब्बा नायडू ने बताया कि शनिवार को बसन्त पंचमी के अवसर पर सुबह 11 बजे गणेश पूजन, मूर्ति न्यास, पूर्व प्राण प्रतिष्ठा, रुद्गाअअभिषेक, उत्तर पुनः पूजन,महासृगार के बाद महाआरती का आयोजन किया गया।जिसके बाद महाभंडारा हुआ।जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । रात्रि में भक्ति मय जगराता का भी आयोजन किया गया।जिसका आनन्द नागरिको ने लिया।इस अवसर पर पीसीसी महासचिव जितेंद्र साहू, रिसाली नगर निगम की कंग्रेस सदस्यता प्रभारी श्रीमती सरिता साहू, पार्षद डॉ सीमा साहू, एम आई सी सदस्य अनूप डे आशा यादव, भूदेवी नायडू,सतीस यादव, सुब्बा नायडू, सन्ध्या यादव,कामिनी शिवारे, सुषमा गौर, श्रीमती ललिता सिह, बिपिन सिह सहित अन्य भक्त जन शामिल हुए।