भिलाई नगर। छग भोजपूरी परिषद की बैठक प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा के निवास स्थान आम्रपाली हाउसिंग बोर्ड भिलाई में रविवार सम्पन्न हुई।इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यो ने स्वर कोकिला श्रीमती लता मंगेसर के निधन पर दो मिनट का मौन धारण करके उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की गई ।साथ ही हर माह परिषद के कोर कमेटी के सदस्यो के निवास में ही बैठक रखने का का निर्णय लिया गया।ताकि एक दूसरे से जुड़ाव बढ़ने के साथ ही प्रेम व सदभाव का विकास हो। आगामी कार्ययोजना पर गम्भीरता पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, सरक्षक संजय ओझा सुभास साव, ,विरेन्द्र यादव निशिकांत शर्मा, योगेंद्र पाठक,सुबास शर्मा, बी पी सिंह, मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा,सुशिल शर्मा, अरुण कुमार बैठा, लाल बाबू बैठा, अवधेश कुमार, मनीष कुमार यादव ,अभय दुबे,पीयूष सिंह, मनोज सोनी,गणेश सुक्ला सुमित बैठा मनीष यादव सहित अन्य जन उपस्थित थे।