दुर्ग ग्रामीण विधानसभा। उतई कालेज के कैडर 8 सीजी गर्ल्स बटालियन एन.सी.सी. के कैडेट्स कल्याण महाविद्यालय भिलाई में सीएटीसी कैम्प (डे केटर कैम्प) में शामिल हुए। जहाँं एन.सी.सी. कैडेट्स को ड्रील मैंप रिडिंग के साथ सैन्य जीवन मिलिट्री हिस्ट्री की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर प्राचार्य डॉ. संतोष जैन ने कैडेट्स से कहा कि आप एन.सी.सी. कैडेट के रूप में ट्रेनिंग प्राप्त करते हुए पैरासिलिंग, मावलंकर शूटिंग, आर.डी.सी. परेड थल सैनिक कैम्प आदि में अपना नाम एवं महाविद्यालय का नाम रौशन करें एवं युवा अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगावें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेफ्टिनेंट डॉ. अनुसूईया जोगी, सूबेदार बिसेन्दर सिंह, हवलदार जितेदर सिंह, नायब सूबेदार प्रदीप टोप्पो उपस्थित रहे। कैम्प में शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई एवं कल्याण महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स प्रशिक्षण ले रहे हैं।