बाल बाल बचे भाजपा नेता रविशंकर सिंह।

by Umesh Paswan

कल सोमवार को अहिवारा नंदनी से दुर्ग एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस आते समय जेवरा सिरसा के पास एक रोंग साइड से आकर कार में ठोक कर मार दी कार दुर्घटनाग्रस्त होगई बाल बाल बचे। रवि शंकर सिंह श्री सिंह पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका अहिवारा व प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य है उनके साथ पुत्र अभिषेक सिंह और 2 साथी कार में सवार थे विपरीत दिशा से आ रही मालवाहक ट्रक ने गलत दिशा में आकर ठोकर मारी परंतु सभी लोग बाल बाल बच गए। सभी लोगों को हल्की चोट एवं खरोच आई है। दुर्घटना स्थल पर तत्काल जेवरा सिरसा पुलिस ने पहुंची और ट्रक को थाने में खड़ा करवाई ।

Related Posts

Leave a Comment