बस्तर जिला एनएसयूआई द्वारा पूर्व मंत्री राजेश मूणत का पुतला दहन किया गया।

by Umesh Paswan

भाजपा के पूर्व मंत्री एवं प्रवक्ता द्वारा लगातार हमारे शीर्ष नेता राहुल गांधी एवं पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी के लिए अभद्रता फैलाते हुए गाली गलौज एवं आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया गया है। जिसे देखते हुए आज प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ NSUI नीरज पांडे के आह्वाहन पर बस्तर जिला NSUI के पदाधिकारी “अरुण गुप्ता” के नेतृत्व में बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के हृदय स्थल गोल बाजार चौक में “गाली बाज राजेश मूणत” का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया साथ ही राजेश मूणत मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित महेश दिवेदी,शहनवाज़ खान,अनुराग महतो,जॉर्ज टोप्पो,शादाब अहमद,ज्योति राव,उस्मान रजा,मनोहर सेठिया,अंकित सिंह,विशाल खंभारी,माझ लिल्लाह,नीलम कश्यप,संदीप दास,नुरेन्द्र राज,पंकज केवट,विवेक राव,जश जोशी,अभय प्रताप,करण बजाज,लोकेश चौधरी, धवल जैन,ऋषिका डे,विजय ध्रुव, नितेश जोशी,हर्षल पांडेय, शेख़ अयाज,परमानंद,ईसमेह आजम,पुरवेंद्र,प्रतीक तारम,टिंकू,लक्की,सचिन,राजकुमार,अमन, ऋषिकेश, एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Comment