पाटन विधानसभा। पाटन ब्लाक के ग्राम तर्रा के वार्ड 4 में हैंडपम्प के पास 15 वित्त की राशि से गली सीमेंटीकरण का कार्य का भूमि पूजन किया गया।इस अवसर पर तर्रा के युवा सरपंच योगेश चंद्राकर उपसरपंच नवीन चंद्राकर लक्ष्मण चंद्राकर एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।यह सीमेंटीकरण कार्य 1200 फिट होगा।जिससे बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।