उतई नगर के वार्ड 10 में सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन हुआ।

by Umesh Paswan


दुर्ग ग्रामीण विधानसभा। नगर पंचायत उतई के वार्ड 10 में गली सिर मेंटी करण का कार्य शुभारंभ श्रीफल तोडकर किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी, लोक निर्माण प्रभारी पोषण साहू, पार्षद सुरता सिंह, पार्षद वीरेंद्र गोस्वामी, एल्डरमैन प्रेम नारायण साहू सहित अन्य वार्डवासी नागरिक शामिल हुए।

Related Posts

Leave a Comment