पाटन विधानसभा। सेलूद में परिक्षेत्रीय सतनामी समाज की बैठक गुरुवार को सतनाम भवन सेलूद में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसहमति से सभागार भवन निर्माण के लिए जगह चयन किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से सतनामी समाज समाज परिक्षेत्र जामगांव के समस्त पदाधिकारीगण शामिल हुए।जिसमे मुख्य रूप से बालाराम कोसरे, संरक्षक परिक्षेत्रीय सतनामी समाज सेलूद , राजा राम गहिरवार,विधायक प्रतिनिधि , भक्तु गायकवाड,अध्यछ सतनामी समाज जामगांव आर परिक्षेत्र दिलीप कुर्रे अध्यक्ष सतनामी समाज परिक्षेत्र सेलूद गणेश देशलहरे , सचिव सतनामी समाज परि. सेलूद कुणाल सतनामी ,सचिव सतनामी समाज जामगांव, बहुरदास पहरी, पुनीत कुर्रे , सेवाराम अनन्त स्थानीय अध्यछ सेलूद , चेतन जोशी , कोषाध्यक्ष स्थानीय सतनामी समाज सेलूद उत्तम सोनवानी , रुखमन केश सोनवानी , लेडगुराम जोशी , मोहनराम राय , रेखराम जांगड़े , श्रीमती सन्तोषी बाई देशलहरे , भूषण कौशल , राजा राम बांधे सलाहकार , राजा कोसरे कोषाध्यक्ष , येजन मलहोत्रा महिला अध्यछ सतनामी समाज सेलूद , सुरेंद्र गायकवाड़ सरंक्षक , किशन भारती सरंक्षक , सन्तराम महलवार, सहित सेलूद परिक्षेत्र के सतनामी समाज के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सेलूद में परिक्षेत्रीय सतनामी समाज की बैठक सम्पन्न सभागार बनाने स्थान का चयन सर्वसम्मति से हुआ।
previous post