आईटीआई मैदान खुर्सीपार मे हुई नृशंस हत्या की गुत्थी खुर्सीपार पुलिस ने सुलझाई, दोस्त ही निकले दोस्त का हत्यारा , 72 घंटे के अंदर हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार ।

by Umesh Paswan

भिलाई. दोस्ती का रिश्ता ऐसा होता है, जिसे भुलाया कभी भुलाया ही नहीं जा सकता, लेकिन भिलाई में हुए हत्याकांड को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा ने जो सनसनीखेज खुलासा किया। उसे सुनकर तो लोगों की रूह भी कांप उठेगी। आरोपी के कुकृत्य सुनकर तो लोग यही कहेंगे कि ऐसा दोस्त किसी को न मिले।

पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि आईआईटी खुर्सीपार हत्याकांड को सुलझाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्राकर और थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में तीन टीम गठित की थी। टीम ने 72 घंटे के अंदर दो आरोपी को गिरफ्तार कर हत्यांकाड की गुत्थी को सुलझा लिया है।

दर्जनभर कैमरे के फुटेज खंगाले नहीं मिली सफलता

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि 7 फरवरी को मृतक मोनू का शव नीचे से नग्न अवस्था में मिला था। लोवर व अंडरवियर घटना स्थल पर पड़ा हुआ था। जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा था कि किसी अवैध संबंध के चलते यह हत्या हुई होगी। जांच में मृतक मोनू के अवैध संबंध की जानकारी भी सामने आई। आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मृतक के रिश्तेदार, दोस्त और परिवार के लोगों से पूछताछ की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

चौकीदार से मिला क्लू
विवेचना के दौरान खुर्सीपार के थाना आरक्षक डी प्रकाश को एक सूचना मिली कि केनाल रोड में ट्रांसपोर्टर गनी खान के आफिस के पास घटना की रात को दो लड़के मोटर सायकल में चौक के पास रूके थे। जिन्हें आफिस के चौकीदार व वहां उपस्थित दो लड़कों को देखा है। टीम ने ट्रासपोर्ट आफिस के सीसीटीवी कैमरे को बताये गये समय मे खंगालना शुरू किया। जिसमें दो लड़के मोटर सायकल में आईटीआई ग्राउण्ड की तरफ से करीब 11.45 बजे आते दिखाई दिए। फुटपाथ के बगल में बाइक की बाई तरफ से गिरते दिखे। गिरने के बाद स्वयं उठकर करीब 1 मिनट रुके है।

एक लड़का चौकीदार के साथ बात करते हुए दिखाई दिया, परन्तु कैमरे से बहुत दूर होने की वजह से चेहरा पहचान में आ रही थी। चौकीदार के माध्यम से उस लड़के का पता किया जो बाईक वालों से बात किया था। उस लड़के का हुलिए व बाइक का पता लगाया तो बाइक उडिया बस्ती में रहने वाले युवक बलराम क्षत्रिया के बारे में बताया।

दो दोस्त ने मिलकर की थी जघन्य हत्या

पुलिस ने बलराम क्षत्रिय को हिरासत मे लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने मोनू उर्फ श्याम कुमार की, अपने दोस्त झुमन साहू निवासी उडिया बस्ती के साथ मिलकर हत्या किया जाना स्वीकार किया।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। वहीं आरोपियों ने बताया कि शराब पीने े

दुसरे आरोपी झुमन साहू को भी पुलिस टीम ने तत्काल हिरासत में ले लिया । झुमन ने भी

दुसरे आरोपी झुमन साहू को भी पुलिस टीम ने तत्काल हिरासत में ले लिया । झुमन ने भी पूछताछ में बलराम के साथ मिलकर मोनू उर्फ श्याम कुमार की हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि मोनू का प्रायवेट को काटकर अलग कर दिया था।

Related Posts

Leave a Comment