▪️ इंजिनियर शिवांग चंद्राकर की जघन्य हत्या का खुलासा गले में रस्सी का फंदा लगाकर किया गया था हत्या।
▪️ साक्ष्य छुपाने बैग , जैकेट , और लोवर को झरझरा पुलिया के पास जला दिया था।
▪️ पुलिस की 06 टीमे लगी थी हत्या की गुत्थी सुलझाने में हाई प्रोफाईल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने मे पुलिस को 65 दिन लगे ।
▪️ अपहरण कर 30 लाख रूपये फिरौती लेने का था प्लान पुलिस के ज्यादा सक्रिय होने के कारण फिरौती लेने का प्लान बदल दिया।
▪️ महंगे कपडे और विलासता पूर्ण जीवन की चाह में दिया था घटना को दिया था घटना को अंजाम ।
▪️ चंदखुरी गांव का पूर्व पंच निकला मास्टर मांइड एक लाख से कर्जे में था डूबा।
▪️ मास्टर माइंड अशोक देशमुख सहित तीन आरोपी गिरप्तार।
▪️ अशोक देशमुख पंच चुनाव हारने व रेगहा की जमीन को लेकर हुए विवाद को लेकर रखता था रंजिश।
▪️ आरोपी की पतासाजी में करीब 500 लोगो से हुई पूछताछ व 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये ।