लोक निर्माण विभाग ने दिग्भर्मित करने वाला बोर्ड लगाया।

by Umesh Paswan


ग्राम चुनकट्टा को सेलूद बता दिया/बार बार बोर्ड बदलने की बात अनसुनी हुई/
पाटन विधानसभा। लोकनिर्माण विभाग ने पाटन ब्लाक के दुर्ग पाटन मुख़्य मार्ग के बगल में सेलूद के बजरंग चौक में दिग्भर्मित करने वाला सूचना बोर्ड लगाया है।जिसमे ग्राम चुनकट्टा को सेलूद बता दिया गया है । कई बार ग्रामीणों व जनपतिनिधियो के द्वारा इस बोर्ड को बदल कर ग्राम चुनकट्टा का बोर्ड लगाने की माग की।लेकिन तीन साल बाद भी ग्राम के बोर्ड हटाने की फुर्सत किसी के पास नही है।नए लोग इस मार्ग पर बोर्ड देख कर हैरान व परेशान हो जाते है। यह सोचने लगते है कि यह सामने सड़क वाला ग्राम सेलूद है कि चुनकट्टा।

Related Posts

Leave a Comment