दुर्ग ग्रामीण के नए जिलाध्यक्ष कौन बनेंगे ,नामो को लेकर चर्चा तेज हुई।एकाध सप्ताह में घोषणा

by Umesh Paswan


दुर्ग ग्रामीण विधानसभा। दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के वर्तमान जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे के भिलाई तीन चरोदा का महापौर निर्वाचित होने के बाद अब इस पद पर वरिस्ठ काँग्रेस नेताओ नामो की तलाश गम्भीरता पूर्वक भीतर ही भीतर की जा रही है।जो छह विधानसभा व एक लोकसभा के कांग्रेस संगठन की बड़ी जिम्मेदारी उठा सके।हालांकि इस पद के लिये सी एम हाउस व प्रदेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के पास दर्जन भर से अधिक कांग्रेस नेताओं के नाम उभर कर सामबे आ चुके है।लेकिन दो साल बाद छग में विधानसभा का चुनाव है। उस लिहाज से तेज तर्रार कंग्रेस नेता को जिला अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही है। दुर्ग जिला ग्रामीण काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हेतु जो नाम उभर कर सामने आए है। उसमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशव बंटी हरमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाक़ुर, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमन्त बंजारे, कांग्रेस नेता दिवाकर गायकवाड, नन्द कुमार सेन, ड्रा पीलेस्वर साहू, अस्वनी साहू,हेमन्त देवागन सन्तोष मानिकपूरी के नाम उभर कर सामने आये है। बताया जाता है कि एकाध सप्ताह में नए जिलाध्यक्ष की एक बडी घोसणा पीसीसी के माध्यम से हो सकती है।

Related Posts

Leave a Comment