श्री सुगनचंद वैद्य जी का समभाव विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक है
वन, परिवहन, आवास, विधि-विधायी मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज शनिवार को पिपरिया के प्रतिष्ठित समाजसेवी सुगनचंद वैद्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और माल्यार्पण किया। वन मंत्री श्री अकबर ने इस मौके पर कहा कि श्री सुगनचंद वैद्य क्षेत्र के जननायक और बहुप्रतिठित समाज सेवी थे। वे सदैव लोगों की सेवा करने हमेशा आगे रहते थे। सर्वसमाज के उत्थान की दिशा में उनका विचार आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायक है। प्रतिमा अनावरण के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री अशोक सिंह, श्री कलीम खान, श्री राजेश शुक्ला, श्री सुनील साहू, कौशल कौशिक, श्री आकाश केशरवानी, श्री चोवा साहू, लक्की कादरी, श्री लेखा राजपूत, पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष महेंद्र कुम्भकार, उपाध्यक्ष श्री शत्रुघन साहू, पार्षद रविन्द्र देवांगन, सहित वार्डवासी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।