जीवंत स्केच बनाती है पतोरा की बेटी डेजी रानी, कई नामी हस्तियो के हुबहु स्केच बना चुकी यह छात्रा

by Umesh Paswan


पाटन विधानसभा। पाटन क्षेत्र की मिट्टी तो पहले से ही सभी क्षेत्रों में बलवती रही है । अंग्रेजों के जमाने से लेकर अब तक यहाँ कई विधाओ में लोगों ने अपना नाम हासिल किया है । चाहे वह विधा राजनीति कला धर्म या आध्यतम में हो ।लेकिन सभी को उचित मंच नहीं मिला और गाँव में ही प्रतिभा दब के ही रह गई । गांव गांव में विभिन्न विधा के प्रतिभावान कलाकार निवास करते है।जिन्हें उचित मंच नही मिलने के कारण उनकी कला को निखरने का अवसर नही मिल पाता। ऐसा ही उम्दा व प्रतिभावान कलाकार पाटन ब्लाक के ग्राम पतोरा की कुमारी डेजी रानी साहू पिता अनिल कुमार साहु है। जिसने अपने माँ व पिता से बड़े हस्तियों का चित्र बनाना सीखा है।जिसे अब प्रदेश व देश के विभिन्न मंचो के माध्यम से सम्मानित व उनके प्रतिभा को निखारने की आवस्यकता है। जो छग के पाटन का नाम रोशन कर सके। चित्रकार डेजी रानी साहू ग्राम पतोरा के वार्ड क्रमाक 12 में अपने पिता अनिल साहू के साथ रहती है। उसके पापा चरोदा में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने का काम करते है। कु डेजी ने बताया कि वह कुची( पेंसिल )के माध्यम से बड़े चित्र बनाती है। इन्होंने छग के सी एम भूपेश बघेल, उनके पुत्र चैतन्य बिटटू बघेल उनकी पत्नी का चित्र बना चुकी है। यह बालिका स्वयं पीएससी की तैयारी कर रही है। साथ ही बच्चो को पेंटिंग बनाना भी सिखाती है।शनिवार को ग्राम पंचायत पतोरा के मंच से इस प्रतिभावन चित्रकार कलाकर का जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव ने प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मान किया । इस अवसर पर जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू,जिला सहकारी केन्दीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा, सरपंच श्रीमति अंजिता साहू, ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष देवेन्द्र चंद्रवंशी, गोपेश साहू ,टीकाराम देवागन, नरेश श्रीवास, सुरेश कपूर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Comment