भिलाई जामुल ढोरचौक के पास बाइक सवार दो युवक को हाइवा ट्रक रौंदा इसकी खबर लगते हैं ग्रामीणों ने 5हाईवा को रोककर आग लगा दी इसकी खबर लगते ने पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा भीड़ को शांत करने की कोशिश की गुस्साए ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिए मृत्यु युवकों का नाम भूषण कुर्रे एवं दयाराम निषाद बताया जा रहा है शुक्रवार को भूषण और दयाराम मोपेड पर पावर हाउस मार्केट से घर लौट रहे थे डोर मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर भूषण के सिर को रोते हुए निकल गया और दयाराम के हाथ और पैर चक्के के नीचे आ गया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच डंपर फूंक डाले आग बुझाने गए नगर सेवा के दमकल जवानों पर पथराव कर खदेड़ दिया ग्रामीणों का कहना है कि रोड पर दिन भर लगातार भारी वाहन चलते रहता है उसकी स्पीड पर कोई नियंत्रण नहीं रहता आए दिन हादसे होते रहते हैं पुलिस और जिला प्रशासन को कई बार अवगत करा चुके इसके बाद भी प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देते इस मार्ग पर सबसे अधिक तर एसीसी सीमेंट जामुन एवं जेके लक्ष्मी सीमेंट अहिवारा की गाड़ी स्लेट लेकर भिलाई से अहिवारा प्लांट जाते हैं एसीसी सीमेंट का नंदनी पथरिया से चुना पत्थर ए सी सी जामुल सयंत्र ढुलाई होता हैजिला प्रशासन ने सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक भारी वाहन पर प्रतिबंध भी लगाए हैं इसका भी पालन परिवहन करता नहीं करते हैं उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग ने इस मार्ग के समानांतर एक सी सी रोड बनाने एसीसी प्रबंधन को बनाने का सुझाव जिला प्रशासन को गया दिया है उसको भी अमल नहीं किया जा रहा है

यह आदेश कि प्रति
