नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में टिकट से वंचित रहे रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया है. इसके साथ ही अन्य राज्यों के भी राज्यपाल बदले गए हैं.
शनिवार को एक के बाद एक कई राज्यों के राज्यपाल का तबादला और नियुक्ति की गई. इस कड़ी में मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया. उनके स्थान पर बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को राज्यपाल बनाया गया है.
इसके अलावा जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल, फागू चौहान को बिहार के राज्यपाल, आरएन रवि को नागालैंड के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नियुक्तियां उन तारीखों से प्रभावी होंगी जो वे अपने संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करते हैं.
काम आएगा लंबा राजनीतिक अनुभव
रमेश बैस लोकसभा में लंबे समय तक रायपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, लेकिन 17वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उनके स्थान पर सुनील सोनी को टिकट दिया था. विपरित समय में भी धैर्य नहीं खोने का प्रतिफल अब रमेश बैस को राज्यपाल के तौर पर मिला है. बैस 1978 में रायपुर नगर निगम के लिए चुने गए थे, और 1980 से 1984 तक मध्यप्रदेश विधान सभा के सदस्य थे.
1989 में रायपुर से पहली बार पहुंचे लोकसभा
रमेश बैस पहली बार 1989 में रायपुर संसदीय क्षेत्र से 9वीं लोक सभा के लिए चुने गए थे. इसके बाद 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 15वीं और 16वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए. रमेश बैस ने भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में भी कार्य किया.