डीजीपी ने विभाग के वरिष्ठ अफसरों को निर्देश जारी किया है

by Umesh Paswan

रायपुर। राज्य के पुलिस मुखिया डीजीपी डीएम अवस्थी ने एक बार फिर से विभाग के वरिष्ठ अफसरों को निर्देश जारी किया है कि क्राइम ब्रांच के समानांतर साइबर सेल या पुलिस विभाग में कोई भी शाखा गठित न की जाए। यदि ऐसा किया जाता है तो इसकी समस्त जवाबदारी जिले के पुलिस कप्तान की होगी और पुलिस अधीक्षक को इसका जवाब देना होगा। यही नहीं साइबर सेल की टीम यदि फिल्ड में काम करते पाए गए तो इसकी भी जवाबदारी संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक की होगी।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने क्राइम ब्रांच और अनुसंधान सेल भंग करने के आदेश का उल्लंघन करने पर अधिकारियों को फिर से चेताया है। वहीं क्राइम ब्रांच के समानांतर साइबर सेल गठित करने पर नाराजगी जताते हुए कहा साइबर सेल क्राइम ब्रांच की तरह काम रही है। उन्होंने कहा पुलिस अधीक्षक साइबर सेल से तकनीकी काम ले सकते हैं, लेकिन फिल्ड में काम नहीं करा सकते।

Related Posts

Leave a Comment