इस बार नगरिय निकाय चुनाव नामांकन ऑनलाइन होगा

by Umesh Paswan

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन जमा करने की सुविधा मिलेगी। इसकी जानकारी शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने 27 डिप्टी कलेक्टर और 54 मास्टर ट्रेनर की बैठक में दी। अधिकारियों को इसके बारे में राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव दीपक अग्रवाल, सुश्री अनामिका जैन और हरीश गेंद्रे ने विस्तार से जानकारी दी ताकि चुनाव के दौरान ऑनलाइन नॉमिनेशन में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है। इससे उम्मीदवारों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। साथ ही प्रचार के लिए ज्यादा समय भी मिलेगा। निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह किसी भी दिन हो सकती है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुरराम सिंह ने बताया कि नामांकन जमा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा पर निर्वाचन आयोग काम पूरा हो चुका  है। यह व्यवस्था लागू होने के बाद उम्मीदवारों को फार्म खरीदने के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय नहीं आना होगा। आयोग की वेबसाइट पर नामांकन फार्म होगा। इसे ऑनलाइन जमा करने के बाद इसके प्रिंट को जमा करना होगा। ऑनलाइन नामांकन करने से अधिकारियों को स्कूटनी में सुविधा मिलेगी। एक बार फार्म को चेक करने के बाद जब उम्मीदवार फार्म जमा करने पहुंचेगा, तो उसे कमियों के बारे में बता दिया जाएगा। इसे ठीक करके उम्मीदवार नामांकन निरस्त होने से बच सकता है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की भीड़ भी निर्वाचन कार्यालय में नजर नहीं आएगी,उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दस्तावेजों की सभी जानकारी दी जाएगी। जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ खर्च के ब्यौरे के लिए ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी। उम्मीदवार नामांकन जमा करने के लिए आवश्यक सर्टिफिकेट के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेगा। भी वेबसाइट से मिल जाएगा

Related Posts

Leave a Comment