
भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी सहित, जोगी कांग्रेस नेता धर्मजीत सिंह ने दायर की थी याचिका
बिलासपुर,18 नवंबर 2019। नगरीय निकाय याने महापौर और अध्यक्ष पद के लिए लगी 6 याचिकाओं की संयुक्त सुनवाई हाईकोर्ट की डबल बेंच वन ने की। चीफ़ जस्टिस रामचंद्रन और जस्टिस पी पी साहू की बेंच ने इस मसले पर याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस सुनी, डीबी बेंच वन ने इस मसले पर सुनवाई की अगली तिथि 28 नवंबर तय करते हुए निर्देश दिए हैं कि, इस मसले पर विस्तार से सुनवाई की जरुरत है, सभी पक्ष रिकॉर्ड पेश करें।