मुख्य सचिव आर पी मंडल चारपारा एवं बलौदा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया

by Umesh Paswan

जांजगीर- छ.ग.राज्य के मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल एंव खाद्य सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, विपणन की एमडी शम्मी आबिदी ने चारपारा तथा बलौदा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान कलेक्टर जेपी पाठक,एसपी श्री मति पारुल माथुर भी मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव और खाद्य सचिव ने खरीदी प्रभारी एंव किसानों से चर्चा किया।धान खरीदी से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।खाद्य सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि दो केंद्रों में पहुंचे।इन केंद्रों में टोकन से सम्बंधित कुछ बातें सामने आई।इस व्यवस्था को और अच्छा करने के निर्देश दी गयी है।धान खरीदी केन्द्रों में अभी कोई बड़ी समस्या देखने को नहीं मिला है।जो-जो छोटे समस्या सामने आया है।उसके जल्द से जल्द ठीक करवा ली जाएगी।

Related Posts

Leave a Comment