हिमाचल प्रदेश में महंगा हुआ सीमेंट इन दरों में मिलेगा प्रतिबैग

by Umesh Paswan

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बाद नए साल में सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाकर हिमाचल के लोगों को झटका दिया है। सीमेंट के दामों में 5 और 10 रुपये प्रति बैग बढ़ोतरी कर दी गई है। प्रदेश में तीनों बड़ी सीमेंट कंपनियां एसीसी, अंबुजा और अल्ट्राटेक के एक साथ दाम बढ़ाने से उपभोक्ताओं मेें रोष है। बता दें कि इन तीनों सीमेंट कंपनियों के हिमाचल में प्लांट भी हैं

यहीं सीमेंट बनने के बावजूद सूबे के लोगों को पड़ोसी राज्यों से महंगा सीमेंट मिल रहा है।  एसीसी कंपनी ने पहले 5 जनवरी को 5 रुपये, फिर 9 जनवरी को 5 रुपये दाम और बढ़ा दिए। वर्ष 2019 में एसीसी सीमेंट बैग की कीमत 374 थी। वर्ष 2020 के दूसरे सप्ताह 384 रुपये कीमत हो गई है। अंबुजा सीमेंट कंपनी के दामों में भी 10 रुपये का उछाल आया है। एक बैग की कीमत 390 रुपये हो गई है।

कंपनी ने 4 जनवरी को दाम 10 रुपये बढ़ा दिए। मार्केट के जानकारों के अनुसार अंबुजा सीमेंट के दामों में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। अल्ट्राटेक कंपनी ने भी सीमेंट के दाम 5 रुपये बढ़ा दिए हैं। अब सीमेंट बैग की कीमत 379 रुपये हो गई है। एरिया मैनेजर एसीसी अमित गौतम, अंबुजा के डीलर रमेश कुमार और अल्ट्राटेक के डीलर देव राज का कहना है कि सीमेंट की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है

Related Posts

Leave a Comment