दुनिया की सबसे महंगी शराब – फोटो : Social mediaआपने शायद अब तक पांच हजार या दस हजार तक की ही शराब की बोतलें देखी होंगी, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में शराब की ऐसी भी बोतले हैं जिनकी कीमत लाखों में है। जी हां, यूरोपीय देश हंगरी के प्रमुख पर्यटन स्थल टोकज के शराब उत्पादकों ने एक ऐसी वाइन तैयार की है, जिसकी डेढ़ लीटर की एक बोतल की कीमत करीब 28.41 लाख रुपये है। इसे दुनिया की सबसे महंगी वाइन बताया जा रहा है। इस शराब का नाम इसेंसिया 2008 डिसेंटर है। इसकी अब तक मात्र 20 बोतलें ही तैयार की गई हैं, जिनमें से 18 बोतलों को पिछले साल रिलीज किया गया था। इसके बाद से ही इसे दुनिया की सबसे महंगी शराब माना जाने लगा। इस शराब की 11 बोतलें अब तक बिक चुकी हैं।
खास बात ये है कि इस शराब की प्रत्येक बोतल को एक चमकदार काले रंग के बॉक्स में रखा गया है, जिसमें एक स्विच लगा होता है जो बोतल को और भी चमकदार बना देता है। इसकी एक और खास बात है कि कोई भी बोतल एक दूसरे से मिलती जुलती नहीं है यानी सबको अलग-अलग तरीके से और विशेष रूप से बनाया गया है।