टेलीविजन जगत की चर्चित अभिनेत्री सेजल शर्मा ने शुक्रवार को मुंबई अपने आवास पर आत्महत्या कर ली

by Umesh Paswan

आमिर खान के साथ विवो फोन के विज्ञापन में काम कर चुकीं टेलीविजन जगत की चर्चित अभिनेत्री सेजल शर्मा ने शुक्रवार को मुंबई में अपने मीरा रोड स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली है। सेजल को शोहरत स्टार प्लस के धारावाहिक दिल तो हैप्पी है जी से मिली। इस बारे में पुलिस ने घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिलने की बात कही है।

टेलीविजन इंडस्ट्री हाल ही में मशहूर अभिनेता कुशल पंजाबी की आत्महत्या की घटना से उबर भी नहीं पाई थी कि शुक्रवार को ये चौंका देने वाली खबर से मीरा रोड का पूरा इलाका हैरान रह गया। मुंबई में टेलीविजन के ज्यादातर कलाकार अब मीरा रोड इलाके में ही रहते हैं क्योंकि टेलीविजन शोज की शूटिंग मुंबई शहर से खिसकते खिसकते इसी इलाके के आसपास बने स्टूडियोज तक आ गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेजल अपनी निजी जिंदगी में काफी परेशान चल रहीं थीं। गुरुवार देर रात भी उनकी अपने कुछ दोस्तों से फोन पर लंबी बातें हुईं। पुलिस इसे मनोरंजन जगत के ग्लैमर में फंसकर डिप्रेशन में जाने का एक और मामला मानकर चल रही है। इस बारे में मीरा रोड थाने में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

सेजल मीरा रोड पूर्व के की रॉयल नेस्ट सोसाइटी में दोस्तों के साथ रहती थीं। पुलिस ने बताया कि सेजल के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने खुदकुशी की वजह निजी बताई है।

टेलीविजन धारावाहिकों में आने से पहले सेजल शर्मा ने विज्ञापनों में खूब नाम कमाया। वह आमिर खान के साथ मोबाइल फोन वीवो का विज्ञापन कर चुकी हैं। मूल रूप से राजस्थान की रहने वालीं सेजल अपने माता पिता की इच्छा के विपरीत तीन साल पहले मुंबई आईं थी।

Related Posts

Leave a Comment