अहिवारा बाईपास निर्माण परियोजना के प्रभावित किसान मंत्री गुरु रूद्र कुमार से मिले

by Umesh Paswan

अहिवारा छत्तीसगढ़ राज शासन अहिवारा बाईपास परियोजना निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की आपसी सहमति क्रय नीति 2016 के अंतर्गत अहिवारा खासाडीह संडी ग्राम के किसानों को मार्च 2018 में जिला कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से भू अर्जन एवं आपसी क्रय नीति के अंतर्गत भूमि की कम राशि दी गई जिसको लेकर प्रभावित किसानों जिला कलेक्टर दुर्ग को सही मूल्य की मांग पत्र दिए साल भर बीत जाने के बाद अभी तक संपूर्ण राशि नहीं मिल सका प्रभावित किसानों ने अहिवारा विधायक व मंत्री रूद्र कुमार गुरुजी से मिलकर आवेदन एवं चर्चा किए मंत्री जी ने सही क्रय राशि दिलवाने की आश्वासन दिया

Related Posts

Leave a Comment