छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार चैत्र कृष्ण 11 पाप मोचनी एकादशी दिनांक 18 मार्च 2023 को कर्मा जयंती पर पूरे प्रदेश में एक साथ प्रातः 11 बजे माता कर्मा की आरती का गायन किया गया। नगर साहू समाज संघ जामुल के द्वारा दानवीर भामाशाह भवन साहू पारा वार्ड 10 में तैलिक वंश की अधिष्ठा देवी, भगवान श्री कृष्णा की अन्याय भक्त संत शिरोमणी माता कर्मा की आरती पूजा करने के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया ,इस अवसर पर अध्यक्ष श्री जीवन प्रकाश साहू , उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र साहू, उपाध्यक्ष महिला श्रीमती ममता दीपक साहू, सचिव श्री जीवन लाल साहू, कोषाध्यक्ष श्री पुखराज साहू, प्रचार सचिव श्रीमती रीना साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर देवशरण साहू , गिरधारी साहू, संतु साहू, परदेशी साहू, द्रोपती साहू, बिसेशर साहू, संतोष साहू, भानु साहू, मुरली साहू, पंचराम साहू, दीपक साहू, लता साहू, सावित्री साहू, वेदकुमारी साहू, चमेली साहू, लक्ष्मी साहू, मोतिम साहू, नेमा साहू, एकता साहू, समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। समाज के द्वारा सभी प्रदेश वासियों को कर्मा जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दिया गया।
नगर साहू समाज संघ जामुल के द्वारा दानवीर भामाशाह भवन साहू पारा वार्ड 10 कर्मा जयंती मनाया गया
previous post