भारत के पूर्व राजदूत डॉ दीपक वोहरा बोले एनआरसी सी ए ए के विरोध कर रहे 100 लोगों में से 99 लोग नहीं जानते एन आर सी सी ए ए क्या है

by Umesh Paswan

नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी का विरोध कर रहे 100 लोगों में से 99 लोग को इस कानून के बारे में पता नहीं है दुनिया का हर देश जानना चाहता है कि उसका नागरिक कौन है अमेरिका में भी सिटीजन सीट और रेजीडेंसी है चीन जापान और यूरोपीय देशों में भी ऐसे कानून लागू है प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार और पोलैंड में भारत के पूर्व राजदूत डॉ दीपक वोहरा ने शुक्रवार को जोधपुर में एक कार्यक्रम में यह बात कही वोहरा ने कहा सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ फैलाया जा रहा है देश को निराशा बाद की ओर धकेला जा रहा है जबकि जरूरत आशावाद की है 30 40 वर्ष बाद यही लोग कहेंगे कि सरकार ने यह काम बहुत अच्छा किया है अर्थव्यवस्था की स्थिति और 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य के बारे में बोहारा ने कहा कि भारत इसे जरूर हासिल करेगा भारत में शिक्षा की सुनामी आ रही है अगले एक दशक में बड़े बदलाव देखने की मिलेंगे यह नया भारत है जो अपना भविष्य खुद लिखेगा धारा 370 हटाने के बाद आया बदलाव लद्दाख में अधिकृत पहाड़ी विकास प्राधिकरण में विशेष सलाहकार बुहारा ने बताया कि धारा 370 हटने के बाद वहां सब कुछ सामान हैं लोग अधिक उत्साह है काम कर रहे हैं विकास के काम तेजी से हो रहे हैं वहां के लोग भारत के नागरिक के तौर पर कुछ नया करना चाहते हैं जो लोग कह रहे हैं कि वहां तनाव है वह गलत है

Related Posts

Leave a Comment