➡️ घटना स्थल से 10 लीटर क्षमता वाले जेरीकेन में रखे लगभग 6 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया था जप्त
➡️ अंबागढ़ चौकी पुलिस की अवैध शराब पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री वाई0 अक्षय कुमार (I.P.S.), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के दिशा निर्देशन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं थाना स्टाफ द्वारा थाना में दर्ज प्रकरण के फरार आरोपी मोहन खरे पिता पनकू राम खरे निवासी कौड़ीकासा को आज दिनांक 21.03.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया|
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08.03.2023 को महिला स्व सहायता समूह कौड़ीकसा के सदस्यों द्वारा पुलिस को सूचना दिया कि ग्राम कौड़ीकसा में आरोपी मोहन खरे अपने घर के सामने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है की सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही वास्ते थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा द्वारा तत्काल प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया एवं स्टाफ को रवाना किया गया, घटनास्थल पर पुलिस घटना स्थल पहुंचती इससे पहले ही आरोपी को शिकायत की भनक लग चुका था जो मौके पर शराब छोड़ कर स्वयं फरार हो गया था, मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते घटनास्थल से आरोपी का एक सफेद रंग के 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक में रखे लगभग 6 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200₹ को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34-(2) आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर लगातार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था| आज दिनांक 21.03.2023 को लगाए गए मुखबीर से सूचना मिला की आरोपी अपने सकुनत पर आया हुआ है| आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना प्रभारी द्वारा टीम रवाना किया गया आरोपी के सकुनत में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय सीजेएम न्यायालय अंबागढ़ चौकी पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा, प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया, आरक्षक 1525 अर्जुन वर्मा, 919 रमेश खूंटे का उल्लेखनीय भूमिका रहा|
“”थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा पर पूर्व लगातार कार्यवाही किया हुआ है, आगे भी अभियान जारी रहेगा””
बृजेश सिन्हा (नगर निरीक्षक)
थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी