अहिवारा ग्राम पंचायत नंदनी खुन्दनी के सरपंच एवं वर्तमान सरपंच प्रत्याशी घनश्याम यादव कि आज जनसंपर्क रैली मेजर नेहवाल का समर्थन मिला इस समर्थन आजUBC 24 न्यूज़ से चर्चा में घनश्याम यादव ने कहा यह लोगों का भीड़ विकास की भीड़ है हमने 5 वषो सरपंच के रूप में विकास किया है इस बार भी उस विकास के नाम पर ग्राम के जनता मेरे साथ है ग्राम पंचायत के अंदर नाली रोड प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ग्राम पंचायत के लोगों के दुख सुख के साथ हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर हमने इस ग्राम पंचायत के मतदाताओं के साथ चलें