प्रतियोगी परीक्षा में डूमरटोला ने फिर बाजी मारी,मोहला में बेहतर परीक्षा परिणाम देने में डुमरटोला अग्रणी

by UBC 24 News


मोहला ब्लाक के शासकीय पूर्व के बच्चो ने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में फिर बाजी मारी l डुमरटोला के बच्चो ने गत दिनों आयोजित चयन परीक्षा में 16 छात्रों का चयन होकर नवीन जिला में बेहतर स्थान प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया है l इस शाला ने लगातार अपने प्रदर्शन से वनांचल में अपना विशेष स्थान प्राप्त किया है l
ब्लॉक स्तर से संचालित शिखर कोचिंग का से वनांचल के बच्चो को लाभ मिल रहा है। परीक्षा प्रभारी राकेश देवांगन ने बताया कि चयनित बच्चो को 1000 प्रति माह की छात्रवृत्ति आगामी 4 वर्षों तक मिलेगी जो इनकी पढ़ाई में मददगार होगा।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र देवांगन,विकास खंड स्तोत्र समन्वयक के.एल. वर्मा, संकुल समन्वयक रूपेंद्र नंदे के मार्गदर्शन में विशेष कक्षा लगाकर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाया जाता रहा है l इस अवसर पर ग्राम पंचायत डूमर टोला सरपंच श्रीमति गौरी जुरेशिया,शाला विकास समिति के अध्यक्ष विनोद सलाम, संकुल प्रचार्य डी. सी.कोरसिया,समाजसेवी डॉ तोर ण साहू ,प्रधानपाठक एम एल जयकार, अजय तिवारी, हेमलता अलेन्द्र शिक्षक सहित ग्रामीणो ने बच्चों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी l उक्त जानकारी संस्था के परीक्षा प्रभारी राकेश देवांगन ने दी l

Related Posts