राम नवमी में हो रहे आयोजन के लिए विधायक देवेंद्र यादव ने दिया दान

by UBC 24 News

एक मुट्ठी दान भगवान श्री राम के नाम कार्यक्रम के लिए श्री राम जन्मोत्सव समिति को विधायक देवेंद्र यादव एवं उनकी मां श्रीमती पुष्पा यादव ने दान दिया ।।

श्री राम नवमी में होने वाले आयोजन के लिए श्री राम जन्मोत्सव समिति के कार्यकर्ता विधायक देवेंद्र यादव के निवास सेक्टर 5 पहुंचे विधायक ने सहर्ष दान दिया एवं सभी को अपने हाथों से पानी भी पिलाया देवेंद्र यादव ने कहा की भगवान श्री राम हम सबके हैं उनके आशीर्वाद से ही भिलाई में सभी कार्य संपन्न हो रहे हैं हम सभी भिलाई के विकास के लिए ही कार्य कर रहे है सभी कार्य भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से ही पूर्ण हो रहे है ।।

Related Posts