बीजापुर माओवादियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर CAF का एक जवान हुआ शहीद. शहीद जवान का नाम APC (असिस्टेंट प्लाटून कमांडर) विजय यादव. सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने तीमेनार कैंप से निकले थे जवान. एटेपाल कैंप से 1 किमी की दूरी पर टेकरी में हुआ ब्लास्ट. शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर. शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का है निवासी. मिरतुर थानाक्षेत्र का मामला.