जवान ने पेश की मानवता की मिसाल SP अक्षय कुमार के pso रहे प्रकाश सिंह ने ट्रेन मालगाड़ी के आगे आत्म हत्या करते हुए एक इंसान को अपनी जान कि परवाह किये बिना यूवक की बचाई जान…….. पढ़ें पूरी खबर

by UBC 24 News

जवान ने पेश की मानवता की मिसाल SP अक्षय कुमार के pso रहे प्रकाश सिंह ने ट्रेन मालगाड़ी के आगे आत्म हत्या करते हुए एक इंसान को अपनी जान कि परवाह किये बिना यूवक की बचाई जान…….. पढ़ें

अजय रामटेक मोहला: पुलिस के जवान ने अपनी जान कि बाजी लगा कर ट्रेन से कटते हुए इंसान को बचा लिया
आईपीएस अक्षय कुमार के pso ने ट्रेन के आगे आत्म हत्या करते हुए एक इंसान को अपनी जान कि बाजी लगा कर बचा लिया
बता दें प्रकाश सिंह जो फिलहाल मोहला एसपी सर के पीएसओ थे।
घटना रायपुर सरोना स्टेशन आउटतर की है समय 12 बजे दिन की है। ज्ञानेस्वरी एक्सप्रेस से जवान ड्यूटी पर राजनंदगाव जा रहा था उसी वक्त जवान को दूसरी ट्रेन मे एक आदमी आत्म हत्या कराने के नियत से ट्रेन के आगे कूद रहा है ।तुरंत उस जवान द्वारा अपनी ट्रेन की चैन खीच दूसरी ट्रेन के बीच जाकर ट्रेन में फंसे हुए इंसान को काफी मसक्क्त कर के बचा लिया गया ।
आत्म हत्या करने वाला शख्स बहुत सीरियस है कि क्यों की उस शख्स को बचाते बचाते उसके कंधे हाथ और चेस्ट कट चुके थे फिर भी मिली जानकारी के अनुसार आत्म हत्या करने वाला शख्स अभी खतरे से बाहर हैं
जवान की पोस्टिंग राजनंदगाव की बताई जा रही है

Related Posts