शिवसेना अम्बागढ़ चौकी मे बैठे पंचायत सचिव को दिए समर्थन सचिव गण शासकीय करण की मांग को लेकर हड़ताल मे बैठे है, शिवसेना यह मानती है पिछले 25वर्षो से पंचायत का कामो को गाँव गाँव हर व्यक्ति तक सरकार की योजना को पंहुचा कर लाभ दिला रहे है यैसे मे इन्हे शासकीय करण करनी चाहिए शिवसेना प्रदेश सचिव दिनेश ताम्रकार, जिला अध्यक्ष शोभा शंकर त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष देवप्रसाद यादव (राजू यादव ) ब्लाक सचिव प्रवीण जुरेशिया सचिवगण के हड़ताल स्थल पर जाकर अपना समर्थन दिए