स्वातंत्र्य समर के अद्वितीय नायक – डॉ हेडगेवार, विषय पर अभियंता परिषद द्वारा रविवार दिनांक 2 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय सभागृह मे सांय 4.30 बजे व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे सभी अभियंताओं के इतर प्रबुद्ध गणमान्य नागरिकगण आमंत्रित किये गये है ।
अभियंता परिषद् विगत वर्षों से समाज व राष्ट्र सेवा में समर्पित रहे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा मिले, इस निमित्त उनके जन्म दिवस के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन करता आ रहा है।
समय समय पर आयोजित व्याख्यान माला के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जन्म दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा , के परिप्रेक्ष्य मे दिनांक 2 अप्रैल 2023 को सायं 4.30 बजे महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय सभागृह समता कालोनी में स्वातंत्र्य के समर के अद्वितीय नायक – डॉ हेडगेवार विषय पर व्याख्यान माला 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ रवीन्द्र जोशी, अ.भा संयोजक, कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि नागपूर का उद्बोधन रहेगा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति श्री अनिल शुक्ला माननीय न्यायाधीश (से. नि.) छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बिलासपुर करेगें ।
मुख्य वक्ता के उद्बोधन पूर्व डॉ हेडगेवार के सेवाव्रति जीवन पर आधारित वृत चित्र के साथ अभियंता परिषद् द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों पर संक्षिप्त विवरण का प्रदर्शन किया जायेगा ।