भिलाई आजाद चौक करंजा भिलाई में पंडित मनोज महाराज जी का कथा वाचन चल रहा है कथा वाचन भगवान एवं भक्तों के बीच की कड़ी है इसमें करंजा भिलाई के ग्राम वासियों ने पंडित मनोज महाराज की कथा सुनकर भक्ति भाव में विभोर हो जाते हैं
इस कार्यक्रम में भक्तजन सभी दुख दर्द भूल कर भजन भाव में नाच गा रहे हैं
भागवत कार्यक्रम का मुख्य रूप से डॉक्टर मदन रजक जी एवं उनके परिवार के सदस्यों अहम भागीदारी है