जगदलपुर से बड़ी खबर नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट लगाकर ट्रेन पलटने की कोशिश की 1 जवान घायल

by Umesh Paswan

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार काे एक बार फिर नक्सलियाें ने जवानों और आम लोगों को निशाना बनाने का प्रयास किया। पंचायत चुनाव केआखिरी चरण केमतदान से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने बचेली में रेलवे ट्रैक पर स्लीपर डालकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की। वहीं, अरनपुर के पोटाली में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसकी चपेट में आकर सड़क ओपनिंग के लिए निकले छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) का एक जवान घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, भांसी क्षेत्र में रविवार शाम नक्सलियों ने एक पैसेंजर ट्रेन को निशाना बनाने की कोशिश की। विशाखापट्नम से बैलाडीला के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन शाम करीब 7.30 बजे भांसी स्टेशन से चली थी। इसी दौरान भांसी-कामलूर के बीच नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रख दिया। रेलवे ट्रैक पर स्लीपर देख अचानक से ट्रेन के चालक ने ब्रेक लगा दिए। जिससे बड़ा हादसा टल गया और यात्री बाल-बाल बच गए। फिलहाल, ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। 

Related Posts

Leave a Comment