दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से कांग्रेस समर्थित आकाश कुर्रे ने जीत हासिल की यह क्षेत्र कई पंचवर्षीय भाजपा के कब्जे में था इस जीत से संबंधित जानकारी UBC24 न्यूज़ से चर्चा में श्री कुर्रे ने यह बताएं कि यह क्षेत्र कांग्रेस समर्थित क्षेत्र रहा है पूर्व में हमारे चाची भी इस क्षेत्र से जीती थी और इस क्षेत्र की अच्छी नेतृत्व के थे और आज जो वर्तमान में हमने जीते हैं इसका श्रेय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं वं सरकार में बैठे मंत्रियों का देता हूं जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस चुनाव में अपना बहुमूल्य समय देकर जिताने के जी तोड़ मेहनत किए हैं इस क्षेत्र में कांग्रेस ने बहुत समझदारी से श्री कुर्रे को प्रत्याशी बनाया श्री कुर्रे के पिताजी बीएल कुर्रे जिला शिक्षा अधिकारी हैं अहिवारा विधानसभा में इनका पकड़ एवं सम्मान हैं एवं अकाश कुर्रे भी यूथ कांग्रेस कांग्रेश मैं हमेशा सक्रिय रहे हैं इसी का लाभ आज मिला गत दिनों श्री कुर्रे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आशीर्वाद प्राप्त करके आए हैं अब इस आशीर्वाद से लगता है उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी भी कर सकते हैं