महिला शिक्षा कर्मी देह व्यापार में संलिप्त पुलिस ने गिरफ्तार किया

by Umesh Paswan

कोरबा। महिला शिक्षा कर्मी देह व्यापार में संलिप्त है और यह वह अपने घर से ही संचालित करती है इसकी शिकायत पुलिस तक लगातार पहुंच रही थी लेकिन पुलिस रंगे हाथों पकडऩे के लिए जाल बिझाकर जब प्वांइटर को भेजा तो महिला की संलिप्तता पकड़ी गई। जब पुलिस ने छापा मारा तो भी वह आपत्तिजनक हालत में थी। 
पहले तो पुलिस ने इस मामले के भंडाफोड़ के लिए सूचनाएं जुटाई। उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है।700 रूपये में प्वाइंटर के साथ गुजारने के लिए वह राजी हो गयी। रेट और वक्त तय होने के बाद प्वाइंटर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोरबा और बालको पुलिस ने छापेमारी कर महिला शिक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया।महिला शिक्षाकर्मी अपने पति से अलग रह रही थी और अपने घर में ही इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया करती थी। महिला शिक्षाकर्मी वर्ग-3 के तौर पर कोरबा के लालघाट इलाके में पदस्थ थी। पुलिस ने महिला शिक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

Related Posts

Leave a Comment