विधायक कुलदीप जुनेजा ने शंकर नगर डिवाइडर को हटवाया लोगों में खुशी

by Umesh Paswan

रायपुर। विधायक कुलदीप जुनेजा ने करीब आधा दर्जन पार्षदों और कालोनीवासियों के साथ पहुंच कर आज शहर के शंकरनगर में बंद डिवाइडर को खुलवाया। शंकर नगर ओवरब्रिज के आगे गायत्री नगर, गीतांजलि नगर जाने वाले मोड़ पर यह मुख्य मार्ग बंद कर दिया गया था, जिससे वहां के लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही थी। लोग डिवाइडर हटाने की लगातार मांग कर रहे थे, पर यह डिवाइडर नहीं हटाई जा रही थी।
बताया गया कि विधायक श्री जुनेजा लोगों की दिक्कत को देखते हुए आज सुबह शंकर नगर पहुंचे। वहां पार्षद अमितेष भारद्वाज, पुरुषोत्तम बेहरा, सुमन प्रजापति, पूर्व पार्षद राकेश धोतरे वार्डवासियों के साथ मौजूद थे। विधायक ने सडक़ से डिवाइडर, बेरीकेड्स हटाने मौके पर ही यातायात पुलिस व नगर निगम जोन तीन के अधिकारियों को बुलावाया। इसके बाद सभी की सहमति बनाकर डिवाइडर हटा दिया गया। माना जा रहा है कि डिवाइडर हटने से अब शंकर नगर, गायत्री नगर व गीतांजलि नगर के लोगों की आवाजाही में दिक्कत दूर होगी। उन्हें बीटीआई चौक तक अब घूमकर आना-जाना नहीं पड़ेगा।

Related Posts

Leave a Comment