रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत अमेरिका दौरा से लौट आए हैं। पिछले 10 दिनों से थे अमेरिका प्रवास पर। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वहीं महंत ने अमेरिका यात्रा को लेकर कहा अमेरिका की यात्रा बहुत अच्छी रही। जिस मूड में मुख्यमंत्री सैन फ्रांसिस्को गए थे वहां के निवेशकों से बात करने और छत्तीसगढ़ का योगदान देने उस दिशा में उनकी यात्रा बड़ी सफल रही। कुछ लोग चाहते थे कुछ हम ऐसी सामग्री का निर्यात करें जो अमेरिका के लिए कुछ नया हो।
वहीं छत्तीसगढ़ के लोग भी वहां रहते है उनसे क्या बात हुई पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा है कि मुझे बहुत खुशी है के वहा छत्तीसगढ़ के लोग जो रहते हैं। वो सब पूरे अमेरिका से जितने भी छत्तीसगढिय़ा लोग हैं उनको बुला रखा था और मुझे इस बात की खुशी है कि मै 15 मिनट लगभग छत्तीसगढ़ी में भाषण दिया और वह लोग बहुत खुश हुए। छत्तीसगढ़ के लोग जो अमेरिका में है उन्होंने यह मांग रखी कि हम लोग यहां मां बाप को छोड़कर कमाने आए हैं और अपना कमाया हुआ हिस्सा हम छत्तीसगढ़ की उन्नति और विकास के लिए लगाना चाहते हैं। तो हमारे लिए ऐसा रास्ता बनाइए।
वहां के लोगों ने हमें यह संदेश दिया की हम छत्तीसगढ़ के कम से कम 100 लोगों को अमेरिका में ट्रेनिंग दे सकते और हमें यह सुनकर बहुत खुशी हुई। वेहीं चरणदास महंत ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने क्या बात की यह तो छत्तीसगढ़ की सरकार बताएगी मैं तो सांस्कृतिक दृष्टि से उनके साथ था और जितने भी शासकीय योजनाएं हैं या शासकीय निवेश है उसके बारे में मुख्यमंत्री ही बताएंगे
वहीं अर्थशास्त्रियों से हुई मुलाकात के बारे में जानकारी दी की उनसे भी मैं मिलने नहीं गया था और उन्होंने भी कोई योजना छत्तीसगढ़ के लिए दी है वह मुख्यमंत्री के मुंह से सुनना ज्यादा अच्छा लगेगा। प्रदे्श में धान खरीदी मामले में मचे बवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री और हम भी सब यहां के बारे में सुबह शाम चिंता रखते थे। उन्होंने निश्चित रूप से व्यवस्था की है।
उनकी व्यवस्था से सब लोग प्रसन्न हैं। कल मुख्यमंत्री आ रहे हैं जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएग। बजट को लेकर कहा कि 24 तारीख से विधानसभा सत्र है 24 को ही राज्यपाल का अभिभाषण किया जाएगा उसके बाद लगातार एक महीने तक विधानसभा सत्र हम चलाने की सोचे है और इस बार जो प्रश्नों की संख्या आ रही है वह 2 हजार से भी ज्यादा है जैसा मुझे पता लगा है तो लगता है इस बार के विधानसभा में ज्यादा कुछ ज्यादा गर्मी होगी।
5 comments
generic carvedilol 25mg generic carvedilol 6.25mg buy chloroquine pill
buy acetazolamide no prescription generic isosorbide buy azathioprine 50mg without prescription
buy digoxin 250mg online order generic digoxin order molnupiravir 200mg online cheap
naprosyn 500mg pills lansoprazole 15mg price buy cheap prevacid
proventil 100mcg cost phenazopyridine 200 mg pills pyridium 200mg over the counter