दुर्ग। इस्पात नगरी में आज संध्या अचानक बदले मौसम से चारों तरफ उथल पुथल मची हुई है। शहर में कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे। तेज हवाओं ने दुकानों के साईड बोर्ड और सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग्स उड़ा दिये। जिससे कई क्षेत्रों में सड़कें जलमग्र हो गईं। रिसाली एवं श्रमिक क्षेत्रों में ओले और तेज बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हुई जिससे ब्लैक आउट की स्थिति बन गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के उत्तरी इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। मंगलवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ अंबिकापुर, सरगुजा, बस्तर, कोंडागांव, जशपुर, बेमेतरा, कवर्धा और पेंड्रा में तेज बारिश की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी भारत से आ रही हवाएं और पड़ोसी राज्यों में बनी पश्चिमी विक्षोभ के असर से यह स्थिति बनी हुई है। सबसे न्यूनतम तापमान पेंड्रा में 15 डिग्री दर्ज किया गया हैं कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं