ब्रेकिंग न्यूज़ दुर्ग जिले के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर 13 कबार कारोबारियों के यहां छापामारी

by Umesh Paswan

दुर्ग कांग्रेस नेता के गोदाम से 216 रसोई गैस सिलेंडर समेत 24 लाख का कबाड़ जब्त
दुर्ग। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर दुर्ग जिले में सोमवार को 13 कबाड़ कारोबारियों के गोदामों पर छापेमार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस ने लाखों का माल बरामद किया। जिसमे कांग्रेस नेता पार्षद और एमआईसी मेम्बर हामिद खोखर का नाम भी शामिल है। काँग्रेस नेता हामिद खोखर के गोदाम से 216 रसोई गैस सिलेंडर समेत लगभग 24 लाख का कबाड़ जब्त किया गया है। छापेमार कार्रवाई के दौरान कबाड़ी कांग्रेस नेता हमीद खोखर फरार हो गया है। 
 दुर्ग शहर में बढ़ते वाहन चोरी व डकैती के मामलों को ध्यान में रखते हुए एसएसपी अजय यादव ने कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। शहर एएसपी रोहित झा ने जिलेभर के सीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर आज सुबह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रवाना किया। अल सुबह हुई कबाडिय़ों पर कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। 
 कबाडिय़ों के ठिकानों पर जब कार्रवाई करने पहुंची पुलिस कर पास एक के बाद एक नेताओं के फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया। पार्षद नेता के गोदाम में बड़ी मात्रा में मिले रसाई गैस के सिलेंडर देखकर जवान भी हैरान रह गए। फिलहाल पुलिस टीम ने कबाड़ जब्त करके जांच शुरू कर दी है। दुर्ग के अलावा भिलाई, चरोदा सहित कई इलाकों के कबाडिय़ों के गोदामों में मिले सामान की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

Related Posts

Leave a Comment