अहिवारा जामुल के नगर पालिका अधिकारी एवं दुर्ग बीरगांव समेत कई निकायों के इंजीनियर बदले गए देखिए तबादला सूची

by Umesh Paswan

नगर पालिका परिषद जामुल के सीएमओ राजेश तिवारी को वहां से हटा दिया गया है। राजेश तिवारी को फिर से प्रतिनियुक्ति पर अहिवारा भेज दिया गया है। तिवारी पहले से ही जामुल में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे थे।
– राजेश तिवारी के खिलाफ शुक्रवार को ही पालिका के कर्मियों ने मोर्चा खोला था। वे हटाने की मांग कर रहे थे।
– वहीं अहिवारा के सीएमओ राजेंद्र नायक को जामुल में पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा कई निकायों के सब इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर को भी हटाया गया है।
– इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।  

Related Posts

Leave a Comment